वैष्णो देवी यात्रा के लिए 9 जून को जायेंगे तीर्थ यात्री
खण्डवा 6 जून,2015 - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिको को देष के जाने माने तीर्थ स्थानों की यात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाती है। इस योजना के तहत आगामी 9 जून को जिले के चयनित वरिष्ठ नागरिको को वैष्णों देवी यात्रा के लिये रवाना किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अ्रगवाल ने बताया कि खण्डवा जिले के यात्रियों को लेकर प्रातरू 10 बजे विषेष ट्रेन वैष्णों देवी के लिए रवाना होगी। यात्रा में जाने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे प्रातरू 9 बजे पार्वती धर्मषाला में पहुंच जायें । उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थायें की गई हैं । डाक्टरों का दल भी तीर्थ यात्रियों के साथ जा रहा है । ये तीर्थ यात्री 14 जून को वापस खण्डवा आयेंगे।
क्रमांक/30/2015/586/षर्मा
No comments:
Post a Comment