सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा में जिले के 20 यात्री करेंगे लद्दाख की यात्रा
खण्डवा 6 जून,2015 - सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के 11 जिलो के 200 से अधिक तीर्थ यात्रियों को लद्दाख जाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन के 25-25 यात्री जायेगे। इसके अलावा होशंगाबाद, सतना, कटनी, शहडोल व सागर जिले से 15-15 तीर्थ यात्री सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे। कलेक्टर एम.के.अग्रवाल ने बताया कि खण्डवा जिले के 20 यात्री लद्दाख की यात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत चयनित यात्री को यात्रा उपरांत वास्तविक व्यय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कुल व्यय की आधी राशि अधिकतम 10 हजार रूपए की सहायता दी जाती है। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन 8 जून तक कलेक्ट्रेट में जमा करा सकते है। आवेदक मध्य प्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए, इस यात्रा के तहत यात्री को जीवन काल में केवल एक बार ही अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होगी।
क्रमांक/31/2015/587/षर्मा
No comments:
Post a Comment