AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 June 2015

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 19 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

कृषि क्रांति रथ आज जिले के 19 गॉवों का दौरा कर किसानों को करेंगे जागरूक

खण्डवा 6 जून,2015 - कृषि महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में किसानों को जैविक खेती और कृषि की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथो का भ्रमण जारी है। यह रथ प्रत्येक दिन 3 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे है। रथो के साथ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी इन पंचायतों का दौरा कर किसानो को खेती की नई-नई उपयोगी बातें बता रहे है। इसी क्रम में 7 जून को कृषि क्रांति रथ खण्डवा विकास खण्डवा के सांवखेडा, पलकना व बड़गांवमाली का दौरा करेंगे। इसी तरह कृषि क्रांति रथ पंधाना विकास खण्ड के ग्राम पीपरहटटी, पांचम्बा व टाकली छैगॉंवमाखन के ग्राम डुल्हार, सिलोदा व सैयदपुर, हरसूद के ग्राम मोहनकलां, देवलामाफी व दिनकरपुरा, खालवा के ग्राम चैनपुर सरकार, मदनी व खेडी, पुनासा के ग्राम बोराड़ीमाल, दियानतपुरा व मोहना तथा बलडी विकासखण्ड के ग्राम भगवानपुरा ग्रामों का दौरा करेंगे। 
क्रमांक/29/2015/585/षर्मा  

No comments:

Post a Comment