मासिक किराये पर वाहन के लिए दरें 20 जून तक आमंत्रित
खण्डवा 09 जून,2015 - जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय के लिए मासिक किराये पर एक वाहन संलग्न किया जाना है। जिसकी अधिकतम दर 18 हजार रूपये निर्धारित है। जिला अधिकारी महिला सषक्तिकरण श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि इच्छुक वाहन स्वामी अपनी दरें 20 जून तक कार्यालय मंे कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्रस्तुत कर सकते है। निविदा संबंधी अधिक जानकारी के लिए गौरीकुंज के पीछे पानी की टंकी के पास स्थित महिला सषक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/48/2015/604/षर्मा
No comments:
Post a Comment