महिलाओं को पुलिस भर्ती में चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ
खण्डवा 3 मार्च, 2021 - “सशक्त वाहिनी अभियान” के तहत जिले स्तर पर युवतियों व बालिकाओं का पुलिस भर्ती में चयन होने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जिला खण्डवा द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आमंत्रित आवेदनों के आधार पर जो बालिकाएं निर्धारित योग्यतायें रखती है, उनका चयन कर मंगलवार से श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा में निःशुल्क कोचिंग प्रांरभ कर दी गई है, जिसमें 99 युवतियां व बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मीना कांता इक्का द्वारा उपस्थित युवतियों व बालिकाओं को पुलिस भर्ती में चयन हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment