जन्म-दिन सहित विभिन्न शुभ अवसरों पर पौधा लगायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन आज, प्रदेशवासियों से की अपील
खण्डवा 4 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म-दिन 5 मार्च को है। उन्होंने अपने जन्मदिवस से पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में सभी से शुभ अवसरों पर पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, अतः हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्मदिवस से पूर्व नागरिकों के नाम जारी अपील में कहा है कि पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है तथा वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। जरूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ, क्योंकि पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है।
No comments:
Post a Comment