AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 March 2021

जल जीवन मिशन के तहत 245 ग्रामों में पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ

 शिवराज सरकार - सफल एक वर्ष 

जल जीवन मिशन के तहत 245 ग्रामों में पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ

खण्डवा 22 मार्च, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। खण्डवा जिले में गत एक वर्ष में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कुल 245 ग्रामों में पेयजल योजना संबंधी निर्माण कार्य शुरू हो चुके है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि वर्ष 2022 तक जिले के सभी ग्रामों को नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। इसके साथ ही जिले के 156 गांवों में स्कूल एवं 146 गांवों में आंगनवाडी केन्द्रों  में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था का कार्य भी गत एक वर्ष में शुरू हो चुका है। श्री दिवाकर ने बताया कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से अगले 20 वर्ष तक गांव में पेयजल की समस्या नही होगी।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री दिवाकर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्व से स्वीकृत अधूरी व बंद पड़ी पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर गांव में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि खण्डवा विकास खण्ड के ग्राम कालमुखी में 1.21 करोड़ रूपये लागत से पेयजल योजना में रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम रनगांव में 1.13 करोड़, भैसांवा में 1.08 करोड़ रू., बड़गांवगुर्जर में 1.04 करोड़ रू., सुलगांव बंजारी में लगभग 1 करोड़ रू., रामपुर कला में 97.49 लाख रू, पिपल्या खुर्द में 95.85, सहेजला में 93.99 लाख रू से पेयजल योजना पूर्ण करने के लिए कार्य किया जा रहा है। 

इसी तरह पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सिगोट में 1.57 करोड़ रू., आरूद में 1.49 करोड़ रू., छिरवा रैयत में 1.42 करोड़ रू., पिपलौद खुर्द में 1.42 करोड़ रू., पाडल्या में 1.39 करोड़ रू.,, हिरापुर रैयत में 1.31 करोड़ रू., जलकुआ में 1.29 करोड़ रू., रूस्तमपुर में 1.29 करोड़ रू.,, भगवानपुरा में 1.26 करोड़ रू. लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम छिरवेल में 1.24 करोड़ रू., धनगांव में 1.61 करोड़ रू. लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। 

पुनासा विकासखण्ड के ग्राम पुनासा में 3.03 करोड़ रू., बिजोरामाफी में 2 करोड़ रू., अटूट खास में 1.95 करोड़ रू., मोरटक्कामाफी में 1.53 करोड़ रू., रिछफल में 1.51 करोड़ रू., कोठी में 1.36 करोड़ रू., गुर्जरखेड़ी में 1.16 करोड़ रू. लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। किल्लौद विकासखण्ड के ग्राम भगवानपुरा में 1.07 करोड़ रू., नांदिया रैयत में 1 करोड़ रू., खालवा विकासखण्ड के ग्राम दोंगलिया में 1.27 करोड़ रू., गोलखेडा में 1.02 करोड़ रू., जामनिया खुर्द में 1.02 करोड़ रू., टिगरिया में 99 लाख रू., सरमेश्वर में 95 लाख रू. लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। हरसूद विकासखण्ड के ग्राम भराडी रैयत में 1.08 लाख रू., पिपलानी में 96.67 लाख रू., माण्डला में 96.06 लाख रू., तथा बोरीसराय में 92.80 लाख रू. लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment