दस्तक अभियान की कार्यशाला सम्पन्न
खण्डवा 5 जनवरी, 2021 - दस्तक अभियान की कार्यषाला सोमवार को सिविल सर्जन कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित हुई। कार्यषाला में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला व ब्लाकॅ स्तर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने इस अवसर पर बताया कि जिले में 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा, जिसकी रूप रेखा एवं तैयारी संबंधी विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि इस अभियान में प्रत्येक गांव व वार्ड की कार्य योजना बनाकर पहले एक गांव में कार्य पूर्ण करने पष्चात् दूसरे ग्राम में किया जावें, ताकि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। अभियान के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ परिवार को जागरूक किया जाना है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने बताया कि अभियान के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान की जायेगी तथा छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की स्क्रीनिंग की जायेगी। अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामिन ‘‘ए‘‘ का घोल पिलाया जायेगा। अभियान के तहत पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा देने के लिए गृहभेंट की जायेगी।
No comments:
Post a Comment