AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 3 January 2021

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नल जल योजना का हुआ शुभारंभ

 जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण नल जल योजना का हुआ शुभारंभ 


खण्डवा 3 जनवरी, 2021 - जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रविवार को खंडवा विकासखंड के ग्राम पांझरिया में पेयजल आपूर्ति के लिए नल जल योजना के कार्य का शुभारंभ विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में बहुत सी नल जल योजना प्रारंभ की जा रही है। इन योजनाओं के प्रारंभ होने से ग्रामीणों को हर मौसम में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। 

  कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा श्री महेन्द्र घनघोरिया सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित हुए। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाश दिवाकर ने इस अवसर पर बताया कि ग्राम पांझरिया में इससे पूर्व विभाग की योजना से ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा था परन्तु बढ़ती आबादी को देखते हुए शासन के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग में ग्राम की नवीन योजना जिसमे टंकी निर्माण, संपवैल एवम् ग्राम में पाइप लाइन के माध्यम से घर घर नल कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति के लिए 73.97 लाख की नवीन योजना स्वीकृति होकर कार्य आरंभ किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को लेकर ग्राम में उत्साह का माहौल देखा गया है।

No comments:

Post a Comment