AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 3 January 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा

खण्डवा 3 जनवरी, 2021 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 4 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स व कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्यप्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन, रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों की समीक्षा, मध्यप्रदेश गौ शालाओं के संचालन एवं प्रबंधन की समीक्षा, प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन की रोकथाम, स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज एवं उनके माध्यम से किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने इन योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस दौरान अद्यतन जानकारी के साथ वीडियो कान्फ्रंेसिंग कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। 

No comments:

Post a Comment