‘‘जनाधिकार कार्यक्रम‘‘ 7 मार्च को
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ वीडियो कान्फ्रेंस से करेंगे जनसमस्याओं की सुनवाई
खण्डवा 6 मार्च, 2020 - प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जन-अधिकार कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ भोपाल के मंत्रालय स्थित वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष से प्रत्येक माह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से रूबरू होकर प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस दौरान उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते है। इसी क्रम में 7 मार्च को सायं 7 बजे से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ नागरिकों की समस्याएं वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के दौरान सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों को इस कार्यक्रम के दौरान आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment