AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 March 2020

कोरोना वायरस से संबंधित बीमारी की सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर दंे

कोरोना वायरस से संबंधित बीमारी की सूचना टोल फ्री नम्बर 104 पर दंे

खण्डवा 6 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन बुलेटिन जारी किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है। 19 संभावित प्रकरणों में मरीजों के सेम्पल जाँच के लिए पुणे भेजे गये थे। इनमें से 15 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। शेष 4 प्रकरणों में यात्री अपने देश वापस जा चुके हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नोबल कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम और निगरानी के लिये गाइडलाइन और प्रोटोकॉल भेजे गये हैं। प्रदेश में अभी तक प्रभावित देशों से आने वाले 446 यात्रियों की पहचान की जाकर इनकी जाँच की गयी है। जिनमें से 76 यात्रियों को उनके घरों में आइसोलेशन में रखा गया है। शेष यात्रियों का सर्विलांस पूरा हो चुका है और उन्हें कहीं भी जाने के लिये अनुमति दे दी गयी है।
           प्रदेश में सुरक्षा और सावधानी की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्दी, खाँसी और बुखार के मरीजों की अलग से व्यवस्था की गई है। इनकों अन्य मरीजों से अलग रखकर इलाज करने के निर्देश जारी किये गये हैं। सभी जिला अस्पतालों में 2 से 6 बेड और मेडिकल कॉलेजों में 10 बेड के साथ आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं। सभी जिलों में इसके लिये सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल भी की जा चुकी है। संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेने के लिये भी विशेष दल बनाये गये हैं। नोबल कोरोना वायरस बीमारी की जानकारी व मार्गदर्शन हेतु टोल-फ्री नम्बर 104 राज्य स्तर पर क्रियाशील है। राज्य सर्विलेंस इकाई नये दिशा-निर्देशों एवं परामर्शों के लिये सेंट्रल सर्विलेंस इकाई नई दिल्ली के सतत् सम्पर्क में है।

No comments:

Post a Comment