AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 March 2020

खण्डवा मेडिकल कालेज में उपलब्ध रहेंगी सभी चिकित्सा सुविधायें

खण्डवा मेडिकल कालेज में उपलब्ध रहेंगी सभी चिकित्सा सुविधायें
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद् की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 6 मार्च, 2020 - संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्वशासी संस्था खण्डवा की कार्यकारिणी परिषद् की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आवश्यक कार्यों का अनुमोदन किया गया तथा विभिन्न कार्यों की स्वीकृतियां दी गई। बैठक में कलेक्टर खण्डवा श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्योति बिंदल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. एस.के. दादू, सिविल सर्जन खण्डवा डॉ. ओ.पी. जुगतावत, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री सतीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में मुख्य रूप से एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा महाविद्यालय से जिला चिकित्सालय खण्डवा तक आवागमन हेतु बस सुविधा किराये पर लेने, चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर हॉल, ऑडिटोरियम एवं अन्य स्थानों को नियमानुसार निर्धारित शुल्क पर अन्य शासकीय अथवा निजी शैक्षणिक संस्थाओं को शैक्षणिक गतिविधियों, संगोष्ठियों हेतु किराये पर देने, संस्था के अन्तर्गत कार्यरत समस्त विभागाध्यक्षों एवं चिकित्सा शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनीटरिंग एमसीआई बायोमेट्रिक मशीन या सार्थक एप्प के माध्यम से करने एवं उपस्थिति अनुसार वेतन का निर्धारण करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा बैठक में महाविद्यालय में स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जिम्नेशियम एवं इन्डोर तथा आउटडोर खेलों हेतु खेल सामग्री क्रय करने, छात्रावास में विद्यार्थियों के लिये वाईफाई प्रदान करने एवं उसकी मॉनीटरिंग हेतु सर्वर डेव्हलप करवाने, परिसर में खेलकूद के मैदानों का निर्माण मेडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया के मापदण्डानुसार पूर्ण करवाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में मेडिकल कॉलेज खण्डवा के परिसर में सुरक्षाकर्मियों हेतु सिक्युरिटी हट्स बनवाने, परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, संस्था में चिकित्सकीय एवं अन्य स्टाफ को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने, परिसर में लॉन को स्थापित करने हेतु आवश्यक उपकरण क्रय करने, एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के वार्षिकोत्सव के आयोजन के पश्चात कार्यक्रम में हुए व्यय का भुगतान करने, परिसर में स्थित एसटीपी तथा ईटीपी प्लांट हेतु आवश्यक रासायनिक पदार्थों के क्रय करने का अनुमोदन कर स्वीकृति प्रदान की गई। 
      इसी तरह बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय परिसर एवं संबद्ध चिकित्सालय खण्डवा परिसर में स्थित सब स्टेशन में स्थापित डीजल जनरेटर हेतु आवश्यकतानुसार डीजल का क्रय करने, महाविद्यालय में सह चिकित्सकीय, पैरामेडिकल, परिचारिका एवं गैर-शैक्षणिक के रिक्त पदों की पूर्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से करने, महाविद्यालय के समस्त विभागों हेतु नेट कनेक्शन लिये जाने, छात्रावास में गेस्ट हाउस में टाटा स्काय एवं सीटी केबल लगाने तथा प्रतिमाह रिचार्ज करवाने की स्वीकृति, संस्था में होने वाली कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में होने वाले व्यय का भुगतान करने, संस्था में एथिकल समिति की बैठक में होने वाले व्यय का भुगतान करने आदि विषयों का भी अनुमोदन किया गया और स्वीकृतियां प्रदान की गई। 

No comments:

Post a Comment