AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 March 2020

हायर सेकेण्डरी की आज हुई परीक्षा में एक नकल प्रकरण दर्ज

हायर सेकेण्डरी की आज हुई परीक्षा में एक नकल प्रकरण दर्ज 

खण्डवा 6 मार्च, 2020 - माध्यमिक षिक्षा मण्डल की इस वर्ष की हायर सेकेण्डरी परीक्षा अंतर्गत शुक्रवार को जिले में अंग्रेजी सामान्य, हिन्दी सामान्य एवं संस्कृत सामान्य विषयों की परीक्षा सम्पन्न हुई। रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि आज सम्पन्न हुई परीक्षा के लिए जिले के 78 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 12267 परीक्षार्थी दर्ज थे, उनमें से 11975 परीक्षार्थी उपस्थित व 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा के दौरान शासकीय आवासीय विद्यालय आषापुर, में जिले के उड़नदस्ते द्वारा अंग्रेजी सामान्य विषय में नकल का 1 प्रकरण बनाया गया। अंग्रेजी सामान्य विषय में कुल 11234 परीक्षार्थी में से 10969 परीक्षार्थी उपस्थित व 265 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। हिन्दी सामान्य विषय में कुल 847 परीक्षार्थियों में से 826 परीक्षार्थी उपस्थित व 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार संस्कृत सामान्य विषय में कुल 186 परीक्षार्थियों में से 180 परीक्षार्थी उपस्थित व 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि शेष परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

No comments:

Post a Comment