AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 March 2020

‘‘कोरोना वायरस के बारे में पैनिक होने की नहीं, बल्कि जागरूकता की है जरूरत‘‘

‘‘कोरोना वायरस के बारे में पैनिक होने की नहीं, बल्कि जागरूकता की है जरूरत‘‘
संभागायुक्त ने इंदौर संभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में की समीक्षा

खण्डवा 6 मार्च, 2020 - संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने आज कमिश्नर कार्यालय में इंदौर के सभी प्रमुख शासकीय और निजी अस्पतालों की बैठक ली। बैठक में समीक्षा के उपरांत यह साफ हुआ कि अभी इंदौर अंचल में कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं देखा गया है। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस से पैनिक नहीं अपितु जागरूकता की आवश्यकता है। इंदौर से दस सैंपल लिए गए थे। उसमें से 7 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। और सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी अर्थात कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है। शेष तीन रिपोर्ट अभी प्राप्त होनी है। बैठक में यह भी बताया गया कि अगले कुछ ही दिनों में इन्दौर में ही सैंपल की परीक्षण की व्यवस्था हो जाएगी और एक ही दिन में रिपोर्ट भी प्राप्त होने लगेगी।
       बैठक में बताया गया कि कोरोना के संदर्भ में स्क्रीनिंग की अच्छी व्यवस्थाएं इंदौर में हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। इंदौर में हफ्ते में 3 दिन विदेश से आने वाली फ्लाइट के सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एयरपोर्ट में ही किया जा रहा है। जो यात्री दिल्ली और मुंबई के माध्यम से विदेशों से आ रहे हैं उनके इंदौर पहुंचने पर के पूर्व ही दिल्ली मुंबई में उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। ऐसे में उनके कोरोना वायरस को लेकर आने की संभावना न्यूनतम है। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि धार जिले के पीथमपुर में यदि विदेशी डेलिगेशन आता है, तो उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। बैठक में उपस्थित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों में कोरोना के सैंपल लेने का इंतजाम है। सभी अस्पतालों में पृथक से वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है। अस्पतालों द्वारा कोरोना का सैंपल लेने का प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों का यह कथन था कि कोरोना के संदर्भ में भयभीत होने की आवश्यकता जरा भी नहीं है। गंभीर रूप से सर्दी खांसी होने पर भीड़ में जाने से बचा जाए और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जाए।

No comments:

Post a Comment