जिला चिकित्सालय में 3 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
खण्डवा 6 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस से उत्पन्न बीमारी कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय खण्डवा में पृथक से 3 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त आईसोलेषन वार्ड स्थापित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया है कि इस वार्ड में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। डॉ. जुगतावत ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सभी आवष्यक सांवधानियां बरतीं जायें तथा बचाव के लिए सभी आवष्यक उपाय करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को साबुन व पानी से धोयें। खांसते व छींकते समय नाक और मुँह को ढकें। मुंह को ढकने में प्रयोग किये गये टिष्यू पेपर को किसी बंद डिब्बे में डालें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुकाम, लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होती है तो तुरन्त नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।

No comments:
Post a Comment