AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 August 2019

आदिवासियों के विकास के लिए हरसंभव मदद दी जायेगी

आदिवासियों के विकास के लिए हरसंभव मदद दी जायेगी
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट खालवा में आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल




खण्डवा 9 अगस्त, 2019 - प्रदेश सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। आदिवासी वर्ग बहुत मेहनती व ईमानदार होता है। इस वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को खालवा में आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी को आदिवासी दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर उत्कृष्ट विद्यालय के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन स्वीकृत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री अमित चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री इंदल सिंह पंवार व श्री ओंकार पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्रामीणों की मांग पर खालवा में नए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आदिवासियों को पात्रता के आधार पर आवासीय पट्टे दिलाये जायेंगे। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित आदिवासी ग्रामों में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जायें तथा पीडि़त परिवारों को बांस, बल्ली, खाद्यान्न व नगद राहत जैसी मदद दी जायें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर कहा कि सभी आदिवासी व गरीब परिवारों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित आदिवासी विद्यार्थियों से कहा कि वे बड़े सपने देखें तथा उन्हें साकार करने के लिए बड़े प्रयास ही करें।

No comments:

Post a Comment