निजी स्कूलों की नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि आज
खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के लिये अंतिम तिथि 3 अगस्त तय की है। लोक शिक्षण आयुक्त ने कहा है कि कतिपय निजी स्कूलों की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, माध्यम वृद्धि अथवा विषय वृद्धि के प्रकरण द्वितीय अपील के दौरान मान्यता समिति द्वारा विचार के बाद अमान्य कर दिये गये हैं। ऐसी संस्थाओं को उनके द्वारा आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर तथा ई-मेल कर भी यह सूचना भेजी गई है। ऐसी संस्थाएँ 3 अगस्त तक अपने पक्ष और समर्थन सम्बंधी वांछित अभिलेख, लोक शिक्षण संचालनालय में उपलब्ध करवा सकती है। ऐसा न करने पर उनकी अपील अंतिम रूप से निरस्त कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment