AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 2 August 2019

स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय करें

स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय करें

खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बुखार आने, सांस फूलने, गले मे खराश होने और साथ में बुखार भी होने पर स्वाइन फ्लू रोग की संभावना हो सकता है। स्वाइन फ्लू से बचने के लिये सावधानियां बरतें। उन्होंने सलाह दी है कि नागरिकगण खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें, संक्रमण होने पर एवं संक्रमण से बचाव हेतु भीड़भाड़ से दूर रहें, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू संक्रमण, नाक, मुंह एवं गले से आरंभ होकर फेफड़ो तक पहुंचकर जानलेवा हो जाता है। सांस लेने में तकलीफ होने पर विलम्ब न करें, चिकित्सक से तत्काल उपचार करायें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू मरीज को बुखार, सर्दी,खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, हाथ पैरों की उंगलियों के नाखूनों का नीला पड़ना, रक्तचाप कम होना, उल्टी दस्त आदि के लक्ष्ण होना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कहा कि मरीज भीड वाली जगह में न जाये, बाहर से आने पर हाथ साबुन से धोयें, खांसते एवं छींकते समय रूमाल अथवा कपड़े का इस्तेमाल करें, सर्दी खांसी के मरीज से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू हाथ मिलाने आदि से फैलता है। 

No comments:

Post a Comment