AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 July 2018

किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जायें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले 

खण्डवा 5 जुलाई, 2018 - प्रदेष सरकार किसानों की आय बढ़ाकर एवं खेती की लागत घटाकर खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिषा में प्रयासरत है। किसानों को खेती की नई नई तकनीकों व उन्नत कृषि यंत्रों के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान व रियायतों की जानकारी दी जाये ताकि वे नई तकनीक व कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आय बढ़ा सकें। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित कृषि सहकारिता, उद्यानिकी व खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उपसंचालक कृषि को दिए। उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी को टपक सिंचाई पद्धति व स्प्रिंकलर से होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जानकारी देने व शासन द्वारा माइक्रो एरिगेषन के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे मंे बताया जाये। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खेती की जैविक पद्धति को प्रोत्साहित करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने किसानो के मिट्टी परीक्षण कार्ड तैयार कर वितरित कराने तथा मिट्टी परीक्षण के लिए किसानों के खेतों से सेम्पल लेकर उनका परीक्षण कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने परियोजना संचालक आत्मा परियोजना को निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री खेत तीर्थदर्षन योजना में किसानों को ऐसे स्थानों का दौरा कराकर उन्नत खेती दिखाई जाये जहां की जलवायु व मिट्टी खण्डवा की जलवायु व मिट्टी के अनुकुल है, ताकि वहां से जो सीखकर किसान आयें उसे अपने खेतों मंे प्रयोग कर सकें। उन्होंने उप संचालक कृषि व उद्यानिकी को निर्देष दिए कि खेती व उद्यानिकी में जो भी नवाचार किए जाये वो आसपास के गांवों के समूह में एक साथ किए जाये ताकि किसान एक दूसरे से प्रेरित होते रहे और उसकी माॅनिटरिंग मंे भी आसानी रहे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने फसल बीमा योजना का कव्हरेज बढ़ाने के लिए भी कृषि अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक फसल लेने वाले किसान को दो फसल लेने योग्य बनाया जाये तथा दो फसल लेने वाले किसान को तीन फसल लेने लायक बनाया जाये इसके लिए आवष्यक मार्गदर्षन व संसाधन शासकीय योजनाओं के तहत किसानों को दिलाया जाये। उन्होंने खेती के मेढ़ों पर अरहर उत्पादन के लिए किसानों को पे्ररित करने के निर्देष भी कृषि अधिकारियों को दिए। 

No comments:

Post a Comment