AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 July 2018

साक्षर भारत अभियान के तहत अधिकाधिक निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

साक्षर भारत अभियान के तहत अधिकाधिक निरक्षरों को साक्षर बनाने का प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 5 जुलाई, 2018 - सरकार ने देष के निरक्षरों को साक्षर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए साक्षर भारत अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत अधिकाधिक निरक्षरों को पढ़ाकर साक्षर बनाने का प्रयास किया जाये। निरक्षरों को पढ़ाने का यह कार्य स्वैच्छिक आधार पर किया जाये तो इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। यह बात कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में साक्षर भारत अभियान की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड स्तरीय समन्वयक व षिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी व षिक्षकगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। 
 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी उपस्थित षिक्षकों से कहा कि वे साक्षर भारत अभियान से स्वैच्छिक आधार पर जुड़े तथा निरक्षरों को मन लगाकर पढ़ायें। उन्होंने जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयकों तथा प्रस्फुटन समितियों के उपस्थित सदस्यों से भी कहा कि वे अपने क्षेत्र के निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम बेहतर तरीके से करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को सही दिषा देने के लिए जरूरी है कि साक्षरता का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि साक्षर बनकर व्यक्ति अपना भला बुरा सोचने लगता है और गलत कार्यो से दूर रहता है, जबकि निरक्षर व्यक्ति गलत दिषा मंे जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment