AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 5 July 2018

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जुलाई तक

पर्यटन क्विज हेतु प्रतिभागी विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जुलाई तक

खण्डवा 5 जुलाई, 2018 - मध्यप्रदेष मंे स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी के संबंध में जागरूकता लाने हेतु मध्यप्रदेष पर्यटन बोर्ड द्वारा निजी एवं शासकीय स्कूलों के कक्षा 9वी से 12वी तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सभी जिलों में एक साथ जिला स्तर पर 31 जुलाई को दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण मंे लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके बाद द्वितीय चरण में प्रथम चरण की 6 विजेता टीमें भाग लेंगी, इनमें प्रत्येक जिले की विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। क्विज प्रतियोगिता में विजेता 3 टीमों को मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में 2 रात्रि 3 दिवस ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा तथा 3 उप विजेता टीमों को 1 रात्रि व 2 दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 20 जुलाई तक जिला षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय या जिला टूरिज्म प्रमोषन काउंसिल कार्यालय कलेक्ट्रेट में करा सकते है। 

No comments:

Post a Comment