AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 11 July 2017

जन जागृति रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जन जागृति रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाटे ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

खण्डवा 11 जुलाई, 2017 - विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को जन जागृति रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे व्दारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल, सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत, डाॅ. शक्तिसिंह राठौर, डी.पी.एम. डाॅ. शिवराज सिंह चैहान, डाॅ. कृष्ण वास्कले, तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। रैली में नर्सिंग छात्राऐं, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुई। रैली में जनसंख्या स्थिरता माह की जानकारी दी गई साथ ही ‘‘जोड़ी ज़िम्मेदार - जो प्लान करे परिवार’’ तथा ‘‘नई लहर, नया विश्वास संपूर्ण ज़िम्मेदारी से परिवार विकास’’, खुशहाल परिवार का मंतर-दो बच्चो मे तीन साल का अंतर, वक्त की देखो रफ्तार-कम बच्चों का हो परिवार, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाओं-भारत को खुषहाल बनाओं, धर्म-जाति कोई भी हो-संतान सबके कम ही हो, नियोजित परिवार-स्वस्थ परिवार, कम संतान का लक्ष्य महान- लड़का-लडकी एक समान, स्वस्थ माता स्वस्थ षिषु आदि संदेषों के बैनर तथा तख्तियों के माध्यम से व आटो रिक्षा से माईकिंग व्दारा जन समूह को संदेश दिया गया। रैली जिला अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर षिवाजी चैक, इमलीपुरा, बड़ाबम, तीन पुलिया, रेल्वे स्टेषन, बाॅम्बे बाजार, नगर निगम होते हुए जिला अस्पाताल परिसर में समाप्त हुई ।
          11 जुलाई से 11 अगस्त 2017 तक पुरूष नसबंदी और महिला नसबंदी के परिवार स्वास्थ्य मेले (शिविर) लगाकर सेवायें दी जायेगी, ऐसे दम्पत्ति जो बच्चों में अन्तर रखना चाहते है उन्हें परिवार नियोजन के अस्थायी साधन निःशुल्क स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध करायंेगे। जिला अस्पताल खण्डवा, छैगांवमाखन और जावर में प्रति सोमवार डाॅ. ललित मोहन पंत, मून्दी, सुलगांव, पुनासा और पंधाना में प्रति गुरूवार डाॅ. मोहन सोनी तथा खालवा, हरसूद, किल्लौद व सिंगोट में डाॅ. एस.डी. महाडिक इन्दौर के सर्जनों व्दारा पुरूष व महिला नसबंदी की जाती है । साथ ही जिला अस्पताल खण्डवा में पुरूष नसबंदी प्रति दिन डाॅ. शक्तिसिंह राठौर, डाॅ. अनुरूद्ध कौशल व्दारा की जाती है।  पुरूष नसबंदी कराने पर पुरूष को रू. 3000/- और प्रेरक रू. 400/- तथा महिला नसबंदी कराने पर रू. 2000/- व प्रेरक को 300/- तथा प्रसव के पश्चात् सात दिवस के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 3000/- हितग्राही को दिये जाते है। 
प्रेरणा योजना का लाभ:- बी.पी.एल. परिवार को प्रेरणा योजना का लाभ दिया जायेगा, जिसमें शर्त यह है कि विवाह के समय महिला की उम्र 19 से अधिक होना चाहिए एवं प्रथम संतान विवाह के 2 वर्ष के पश्चात् होना चाहिए और दूसरी संतान 3 वर्ष के अन्तराल से हुई हो और एक वर्ष के अन्दर पति या पत्नि ने नसबंदी करा ली हो तथा वर्तमान में महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में  दोनों बच्चें पुत्र होने पर रू. 15000/-  एक पुत्र-एक पुत्री होने पर रू. 17000/- तथा दोनों पुत्रियां होने पर  रू. 19000/- का अवार्ड के रूप में किसान विकास पत्र दिया जायेगा, ‘‘जिम्मेदारी निभाओं-प्लान बनाओं‘‘। 

No comments:

Post a Comment