AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 June 2017

कुपोषण एक जंग विषय पर कार्यषाला आयोजित

कुपोषण एक जंग विषय पर कार्यषाला आयोजित

खण्डवा 03 जून, 2017 -  ’’कुपोषण एक जंग विषय’’ पर कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक के निर्देषन में एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर शुक्रवार को स्पंदन समाज सेवा समिति के संचालक श्रीमती सीमा, श्री प्रकाष व समिति के समस्त पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत पदस्थ समस्त पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन श्री संजय भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास खण्डवा के निर्देषन मंे किया गया। आयोजित बैठक में आगामी वर्षाकाल के दौरान खालवा क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो में चिन्हित अतिकम वजन व कम वजन के बच्चों  पर सतत् निगरानी रखकर उन्हें समुचित स्वास्थ्य लाभ दिया जाना तथा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ आंगनवाड़ी केन्द्रो में दर्ज षत्प्रतिषत हितग्राहियों को दिलाया जाना है। 
वर्षा काल के दौरान बाल विकास परियोजन खालवा क्षेत्रांतर्गत अधिक कुपोषण ग्रस्त 50 ग्रामों का चिन्हांकन कर उन ग्रामों में डे केयर सेन्टर का संचालन किये जाने संबंधी कार्ययोजना तैयार की गई है। इन ग्रामों में चिन्हित अतिकम वजन के समस्त बच्चों को एक ही स्थान पर प्रतिदिन निर्धारित नियमित नाष्त/भोजन के अतिरिक्त पोषण आहार जैसे उबला आलू, पोष्टिक फल, आदि वितरीत किए जावेंगे।  
आयोजित बैठक में स्पंदन समाज सेवा समिति द्वारा अतिकम वजन के बच्चों को कपड़े , खिलौने एवं हरी सब्जीयों के बीच वितरीत किये जावेगें। आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, द्वारा स्पंदन समाज सेवा समिति के सदस्यगण एवं उपस्थित विभागीय पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंें को प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन सुनिष्चित करने तथा स्पंदन समाज सेवा समिति के मैदानी पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से संयुक्त रूप से शतप्रतिषत हितग्राहियों को आंगनवाड़ी केन्द्र की सेवाओं से लाभान्वित किए जाने संबंधी निर्देष दिए गये । 
  बैठक के अंत में श्री एच एस अरोरा, सहायक संचालक, एवं ओएसडी एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा द्वारा स्पंदन समाज सेवा समिति के संचालक श्रीमती सीमा, प्रकाष का आभार व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment