AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 June 2017

वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों की समीक्षा गौपालन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जोषी ने की

वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों की समीक्षा गौपालन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जोषी ने की

खण्डवा 15 जून, 2017 - आगामी 2 जुलाई को नर्मदा बेसिन के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाना हैं। इस संबंध में गौपालन एवं पषुधन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोषी ने जिला पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को अपने खेतों की मेढ़ पर पौधारोपण करने हेतु प्रेेरित किया जायें। खेत की मेढ पर पौधारोपण करने के लिये गढ्ढे करवा लिये जायें ताकि सही समय पर पौधारोपण का कार्य किया जा सकें। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे, छात्रावासों तथा स्कूलों में पौधारोपण के लिये लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.gov.in/plantation.aspx पर अपना पंजीयन कराये और कम से कम 5 पौधे अवष्य ही लगायें। अभी तक जिले में लगभग 4110 वृक्ष सेवकों का पंजीयन हो चुका है।

No comments:

Post a Comment