AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 June 2017

कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क करंेगी

कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क करंेगी

खण्डवा 27 जून, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2017 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जायेगी। माह के पहले पखवाड़ें में 27 जून से 10 जुलाई 2017 तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व्दारा घर-घर जाकर योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जायेगा। साथ ही परिवार को नियोजित रखने के अस्थायी व स्थायी साधनों से परिवार को प्रेरित करेंगे। शासन ने जागरूकता पखवाड़ें में नये नारों के साथ ‘‘जोड़ी जि़म्मेदार - जो प्लान करे परिवार’’ तथा ‘‘नई लहर, नया विश्वास संपूर्ण जि़म्मेदारी से परिवार विकास’’ इन नारों के साथ छोटा परिवार होने के लाभ से अवगत कराते हुए- छोटा परिवार से परिवार का सम्पूर्ण विकास, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ होगा तथा बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से किया जा सकेगा, ‘‘खुशहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर’’ का संदेश समुदाय, समाज व ग्रामीणों को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2017 तक जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर परिवार नियोजन के पुरूष व महिला नसबंदी शिविरों (परिवार विकास मेले) का आयोजन कर अधिक से अधिक हितग्राही को लाभांवित किया जायेगा।
         साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन- ओरल पिल्स, कॉपर-टी, निरोध आदि की निःशुल्क सेवायें प्रदाय की जायेगी । पुरूष नसबंदी महिला नसबंदी से बहुत ही सरल और आसान विधि है जिसमें न चिरा न टांका 10 मिनट में नसबंदी। इसमें किसी प्रकार की कमजोरी नही होती और पुरूष पूर्व की भांति सभी कार्य कर सकते है । पुरूष नसबंदी कराने पर पुरूष को रू. 3000/- और प्रेरक रू. 400/- तथा महिला नसबंदी कराने पर रू. 2000/- व प्रेरक को 300/- तथा प्रसव के पश्चात् सात दिवस के अन्दर नसबंदी कराने पर रू. 3000/- हितग्राही को दिये जाते है ।  ऐसे योग्य दम्पत्तियों कोे अपना परिवार पूर्ण करते हुए परिवार कल्याण के स्थायी साधनों को अपना चुके है और बी.पी.एल. परिवार को प्रेरणा योजना का लाभ दिया जायेगा, जिसमें शर्त यह है कि विवाह के समय महिला की उम्र 19 से अधिक होना चाहिए एवं प्रथम संतान विवाह के 2 वर्ष के पश्चात् होना चाहिए और दूसरी संतान 3 वर्ष के अन्तराल से हुई हो और एक वर्ष के अन्दर पति या पत्नि नसबंदी करा ली हो तथा वर्तमान में महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, इस योजना का लाभ ले सकते है । इस योजना में दोनों बच्चे पुत्र होने पर रू. 15000/-  एक पुत्र-एक पुत्री होने पर रू. 17000/- तथा दोनों पुत्रियां होने पर रू. 19000/- का अवार्ड के रूप में किसान विकास पत्र दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment