AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 17 June 2017

ग्राम बमनगांव अखई एवं बड़गांव गुर्जर में लोगों को वृक्षारोपण के प्रति किया प्रेरित

ग्राम बमनगांव अखई एवं बड़गांव गुर्जर में लोगों को वृक्षारोपण के प्रति किया प्रेरित

खण्डवा 17 जून, 2017 - उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड खण्डवा के ग्राम बमनगांव अखई एवं बड़ॅगांव गुर्जर में भ्रमण कर कृषकों से संपर्क कर आगामी दिनांक 02 जुलाई 2017 को होने वाले वृहद वृक्षारेापण के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि मनरेगा के तहत् नर्मदा बेसिन के तहत् निजी खेतों की मेढ़ो पर छायादार एवं फलदार वृक्ष जैसे आम, खैर, बैर, चीकू, अमरूद, कटहल, बॉस, सागौन, ऑवला, नीम, करंज, सुरजना आदि का वृक्षारोपण तथा फलोद्यान परियोजना में फलदार वृक्षों के रोपण के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि इस योजना के द्वारा नरेगा जॉब कार्डधारी वर्ग (अजजा/ अजा/ महिला/ वनपट्टाधारी परिवार एवं सामान्य वर्ग के लघु / सीमांत कृषक) के खेतों की मेडो पर अनुदान दिया जाकर वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। साथ ही सहायक संचालक कृषि श्रीमती कविता गवली द्वारा किसानों को वृक्षारोपण कार्य के पंजीयन हेतु सलाह दी गई एवं कृषक भाई कृषि विभाग के ग्रा.कृ.वि.अधिकारी/पंचायत सचिव/रोजगार सहायक/समिति प्रबंधक के माध्यम से वृक्षारोपण के लिये अपना पंजीयन अवष्य रूप से करावें। साथ ही वृक्षारोपण की उपयोगिता बताते हुये बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के साथ साथ ही कृषकों की अतिरिक्त आमदनी भी बढेगी। 

No comments:

Post a Comment