AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 June 2017

आजिविका मिशन संवर्धन कौशल कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न

आजिविका मिशन संवर्धन कौशल कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 16 जून, 2017 - जिला आजिविका मिशन संवर्धन कौशल कोर ग्रुप की बैठक कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अधिकारी को निर्देष दिए कि प्रत्येक शुक्रवार को किसी एक व्यवसायिक विषय पर वर्कशाप आयोजित की जायें, जिसमें उस विषय की गतिविधि से संबंधित विशेषज्ञ हितग्राही एवं सफल उद्यमी आमंत्रित किये जायें। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप कलेक्टर सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा जाये। साथ ही महिला उद्यमियों को उद्यम हेतु प्रोत्साहित करने के लिये प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार एवं चौथे शनिवार को वर्कशॉप आरसेटी ,खंडवा में आयोजित की जायें। वर्कषॉप में विभिन्न एन.जी.ओ. , एस.एच.जी. से संबंधित महिलाओं एवं अन्य हितग्राही महिलाओं को आमंत्रित कर महिलाओं को स्वयं को रोजगार स्थापित करने तथा उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी जायें, जिसमें योजना तैयार करना, बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करना बैंकों के नियमों की जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि सम्मेलनों में स्थल पर ही सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग उपस्थित रहेंगे तथा मौके पर ही आवेदन तैयार कराकर आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
इसी तारतम्य में 23 जून को एग्रीकल्चर इण्डस्ट्रीज एवं उसके सहायक क्षेत्र के विषय पर वर्कषॉप आयोजित की जाये, जिसके अंतर्गत फार्म मेकिनाईजेषन, कस्टम हायरिंग, वर्मीकम्पोस्ट, भूमि संरक्षण, उत्पादकता वृद्धि जैसे विषय पर जानकारी उपलब्ध करायी जाये। इसी प्रकार 30 जून को पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट विषय पर वर्कषॉप आयोजित की जाये जिसके अंतर्गत सोसायटीज, मंडी, विपणन संथाएं, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक संधारण, बैंक हितग्राही कृषक भाग लेगें। आगामी 7 जुलाई को टूरिज्म टेªवल्स पर वर्कषॉप आयोजित की जाये, जिसके अंतर्गत कला एवं संस्कृति, इवेन्ट मेनेजमेंट होटल, खान-पान एवं फूड रिटेलिंग विषय से संबंधित जानकारी प्रदान की जाये एवं सफल उद्यमियों को आमंत्रित कर चर्चा की जाये। आगामी 14 जुलाई को एग्रो प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज पर आयोजित की जाये, जिसके अंतर्गत जिले में संभावित कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की वृहद संभावना को देखते हुये, इस वर्कशॉप में फसल आधारित उद्योगों को बढावा देने के लिये कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय खंडवा के वैज्ञानिकों, बैंकर्स, संभावित उद्यमियों तथा सफल इकाईयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर चर्चा की जाये। इसी तरह 21 जुलाई को अपरेल डिजाईनिंग एवं स्टीचिंग पर वर्कषॉप आयोजित की जाये, जिसके अंतर्गत वस्त्र निर्माण डिजाइनिंग, फेशन डिजाइनिंग वर्क, फूटवेयर, बेग्स, हेण्ड बेग्स अन्य समस्त कार्यो के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी प्रदान की जाये। इसी प्रकार 28 जुलाई को सर्विस सेक्टर पर वर्कषॉप आयोजित की जायें जिसमें सेवा क्षेत्रों जैसे की कौशल प्रशिक्षण, शिक्षा, आटो इण्डस्ट्री, आटामोबाईल रिपेरिंग सर्विस-स्टेशन्स  एवं अन्य रिपेरिंग, संधारण कार्यो के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी प्रदान की जाये। इसी तरह की वर्कषॉप 4 अगस्त को पेरामेडिकल सर्विस पर आयोजित की जाये, जिसके अंतर्गत चिकित्सा सेवा पेरामेडिकल सर्विसेस से संबंधित विशेषज्ञों एवं संभावित हितग्राहियों, कार्यरत सफल व्यवसायियों को आमंत्रित किया जाये। इसी तरह कुल 7 वर्कषॉप कार्यषाला आयोजित की जाये। 

No comments:

Post a Comment