AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 June 2017

वृक्षारोपण हेतु ग्रामीणजन उत्साहित

वृक्षारोपण हेतु ग्रामीणजन उत्साहित
जिला प्रषासन ने वृक्षारोपण के लिए की अपील

खण्डवा 14 जून, 2017 -  राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 2 जुलाई,2017 के वृक्षारोपण के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में अभियान से जुडने वाले व्यक्तियों का ऑन लाईन पंजीयन की व्यवस्था नमामि देवी नर्मदे वेबसाईट www.namamidevinarmade.mp.gov.in/plantation.aspx  पर की गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिशा निर्देश समय-समय पर बैठकों में दिए है कि वे उक्त वेबसाईट पर अपने विभागीय अमले व विभागीय समितियों के सदस्यों के साथ साथ विभागीय गतिविधियों से जुडे समस्त संबद्व सदस्यों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील की है कि वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए वृक्ष सेवक के रूप में अपना पंजीयन शीघ्र अतिषीघ्र करावें। इसी तारतम्य में खंडवा जिले के ग्राम बावड़िया काजी के लोगों ने वृक्षारोपण हेतु दी जागरूकता की मिसाल कायम करते हुए लगभग 100 से अधिक लोगों ने वृक्षारोपण करने हेतु सहमति दी और ग्राम के अन्य लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया। मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी उत्साह दिखाते हुए परिवार सहित पंजीयन कराये जा रहे है। जन अभियान परिषद के सीएमसीएलडीपी एवं जीवीपीएस के लोगों द्वारा खालवा ब्लॉक के ग्राम खमलाया में पीआरए के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। अभी तक जिले में लगभग 3204 वृक्ष सेवकों का पंजीयन हो चुका है। 

No comments:

Post a Comment