AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 June 2017

समर्थन मूल्य पर अरहर की खरीदी 30 जून तक जिला स्तर पर समिति गठित

समर्थन मूल्य पर अरहर की खरीदी 30 जून तक
जिला स्तर पर समिति गठित

खण्डवा 14 जून, 2017 -   जिले में समर्थन मूल्य पर अरहर की खरीदी के लिए खण्डवा एवं हरसूद में सेवा सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी समिति के माध्यम से स्थापित किए गए उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी कार्य प्रारंभ हो गया है। किसानों से अरहर खरीदी समर्थन मूल्य 5050 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है तथा इसके लिए रामेष्वर सेवा सहकारी समिति मर्यादित, नई कृषि उपज मण्डी खण्डवा एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित छनेरा की कृषि उपज मण्डी हरसूद को अधिकृत किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि अरहर का उपार्जन 50 किलो की भरती में जूट बारदाना में किया जावेगा तथा जूट बारदानों की व्यवस्था मध्यप्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज कारर्पोरेषन लिमिटेड द्वारा की जायेगी। 
उपार्जन कार्य में गुणवत्ता के लिए जिला स्तर पर समिति गठित 
  इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने उपार्जित अरहर उपार्जन कार्य मंे गुणवत्ता तथा अन्य विवादित विषयों पर निर्णय लेने के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें उप पंजीयक, सहायक पंजीयक सहकारी संस्था, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला आपूर्ति अधिकारी, नेफेड, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि एवं तकनीकी अधिकारी महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेषन के स्थानीय प्रतिनिधि, जिला प्रबंधक, मध्यप्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेषन लिमिटेड एवं जिला विपणन अधिकारी, विपणन सहकारी संघ मर्यादित को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे को एसपीओसी के रूप में नियुक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment