AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 17 June 2017

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं खेल मैदान का किया लोकार्पण

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं खेल मैदान का किया लोकार्पण



खण्डवा 17 जून, 2017 - ऊर्जा विभाग एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने नहाल्दा में लगभग 3 करोड़ रूपये लागत से निर्मित अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं आवासीय परिसर के नवीन भवन एवं ग्रामीण खेल मैदान का लोकार्पण मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण दीपप्रज्जवलन कर एवं फीता काटकर किया। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने नवनिर्मित छात्रावास का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त छात्रावासों का निर्माण कराया जा रहा है। इन छात्रावासों में विद्यार्थियों के पढ़ाई, रहने हेतु आवासीय परिसर एवं खेलने हेतु खेल मैदान की व्यवस्था की गई है। 
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने मुख्यमंत्री जी के मध्यप्रदेष में 2 जुलाई को किए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें जिले में लगभग 35 लाख पौधे लगाये जाने हेतु जनता से भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि बिना पेड़ो के जीवन संभव नहीं है। साथ ही नमामि देवी नर्मदे बेवसाईट www.namamidevinarmade.mp.gov.in पर अधिकाधिक मात्रा मंे पंजीयन कराने का आग्रह भी जनता से किया।  इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा एवं महापौर श्री सुभाष कोठारी ने भी वृक्षारोपण हेतु जनता से सहभागिता की अपील की। 
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment