AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 June 2017

ग्राम बोरगांव बुजूर्ग में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दी जा रही दस्तक

ग्राम बोरगांव बुजूर्ग में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दी जा रही दस्तक

खण्डवा 23 जून, 2017 - दस्तक अभियान में ग्राम बोरगांव बुजूर्ग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्रोपता दुर्गे एवं आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच की जा रही है। इस अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरक पिलाई जायेगी, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया की पहचान कर उनका इलाज व उच्च संस्थाओं में रेफरल, 05 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिये सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिये आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, के द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस. पहुॅंचाना और उनकी बनाने की विधि को प्रदर्शित करना, माता-पिता और परिजनों को शिशु एवं बाल्य आहार संबंधी समझाईश देना, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों को छुट्टी के पश्चात उनका फालोअप करना, बच्चों मे दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान करना, आयोडिन युक्त नमक की जांच करना और सामुदायिक में जागरूकता लाना, यह अभियान खंडवा जिले के प्रत्येक ग्राम में कार्ययोजना अनुसार 15 जुलाई तक किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment