AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 June 2017

ओंकार पर्वत पर किए जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का कलेक्टर श्रीमती नायक ने लिया जायजा

ओंकार पर्वत पर किए जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों का कलेक्टर श्रीमती नायक ने लिया जायजा


खण्डवा 16 जून, 2017 - माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की ओंकारेष्वर में आंेकार पर्वत पर वृक्षारोपण करने की घोषणा बी-3301 को अमलीजामा पहनाने का कार्य जोरो पर है। आंेकारेष्वर के खसरा क्रमांक 7/1 , 2/1 कुल रकबा 36 हेक्टेयर पर 36100 पौधे 2 जुलाई को लगाये जायंेगे, जिनमें विभिन्न प्रजातियों जैसे नीम, करंज, खिरनी, सप्तपर्णी , शीषम, चिरोल आदि सम्मिलित होंगे। साथ ही 3 प्रकार के आस्थामूलक पौधे पीपल, बरगद, बेलपत्र, प्राथमिकता के आधार पर लगाये जायेंगे। इस हेतु ओंकार पर्वत पर पौधे एवं खाद युक्त मिट्टी पहुंचाने का कार्य नाव के माध्यम से किया जा रहा है, लगभग 40 हजार पौधे ओंकार पर्वत पर वन विकास निगम द्वारा पहुंचाये जा चुके है। आगामी 2 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा मय अमले के तैयारियों का जायजा लिया गया। साथ ही एसडीएम पुनासा श्रीमती शीलता पटले एवं वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक श्री हरीष शर्मा एवं नगर परिषद ओंकारेष्वर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद चौहान को निर्देषित करते हुए कहा कि ओंकार पर्वत को विभिन्न चरणों में सभन वृक्षों से अच्छादित किया जाना है इस हेतु प्रथम चरण की तैयारियां शीघ्रातिषीघ्र पूर्ण करें। साथ ही 2 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम जनता की सहभागिता सुनिष्चित करें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि ओंकारेष्वर 12 ज्योतिर्लिंगों मंे से एक होकर श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है इससे एक धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इस हेतु परिक्रमा पथ एवं ओंकार पर्वत पर अधिकाधिक मात्रा में पौधे लगाये जाकर उनकी देखभाल की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान वन विकास निगम के उप संभागीय प्रमुख श्री चरण सिंह, रेंजर श्री पवन कुमार पाण्डे एवं श्री जी.पी. वर्मा सहित मैदानी अमला मौजूद था।

No comments:

Post a Comment