AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 June 2017

जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की कलेक्टर श्री सिंह ने की अनूठी पहल

जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की कलेक्टर श्री सिंह ने की अनूठी पहल
सेवानिवृत्त 20 कर्मचारियों का हुआ सम्मान


खण्डवा 30 जून, 2017 - शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जून माह के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत्त हुये कुल 20 कर्मचारियों का कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान आज सेवानिवृत्त हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के उप श्रेणी षिक्षक श्री सतीष कुमार अग्रवाल, कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री भरतलाल गंगराडे़, एस.एन. कॉलेज के मुख्य लिपिक श्री जगदीष चन्द्र तिरोले, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी पन्धाना के व्यायाम षिक्षक श्री रामसिंह सिन्हा, ई.ई. एन.व्ही.डी.ए. पुनासा के समयपाल श्री रामसिंह सरवर, ई.ई. पी.एच.ई. के चौकीदार श्री जगन वर्मा, ई.ई. लोक निर्माण विभाग के हेल्पर श्री नजीर मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक श्री देवानन्द दुबे, कृषि विभाग के चौकीदार श्री बबन गोले, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी पंधाना के भृत्य श्री भाईराम मौरे, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी हरसूद के प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा, वन विभाग के वनपाल श्री पूनमचन्द्र प्रधान, वन विभाग के चालक श्री नूर मोहम्मद, वनपाल श्री रूप सिंह पंवार, वन विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री ज्ञान शंकर व्यास, वन क्षेत्रपाल श्री धन्नूलाल पासी, मुख्य लेखापाल श्री अरूण कुमार गंगराड़े, उप निरीक्षक श्री पण्डितराव सपकाडे एवं  प्राचार्य आषा मालवीया को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन मंे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विकासखण्ड षिक्षा विभाग हरसूद के प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा अपने अनुभव सुनाने के दौरान स्कूल में बच्चियों हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने हेतु निवेदन किया तो कलेक्टर श्री सिंह ने जनसहयोग से स्कूल में कक्ष निर्माण हेतु राषि एकत्रण की अनूठी पहल करते हुए तुरंत ही अपना पर्स टेबल पर खाली कर दिया और कहा कि मेरी और से यह राषि कक्ष निर्माण में लगाई जाये और मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप भी सहयोग प्रदान करें। तब वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी जनसहयोग करते हुए राषि का दान दिया जिसमें 23 हजार 550 रूपये कलेक्टर महोदय द्वारा , 3140 रूपये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र, 11 हजार रूपये प्रधान पाठक श्री जोगेन्द्र प्रसाद शर्मा, 2-2 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक श्री भसीन एवं जी.टी. के संवाददाता श्री प्रमोद सिन्हा द्वारा दिए गये। इस प्रकार कुल 61 हजार 890 रूपये जनसहयोग से एकत्रित कर जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को कक्ष निर्माण हेतु प्रदाय किए गए। 
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली, प्रोग्रामर जिला कोषालय श्री प्रफुल्ल मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment