AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 June 2017

वृक्षारोपण के प्रति जनसम्पर्क कार्यालय भी कर रहा लोगों को जागरूक

वृक्षारोपण के प्रति जनसम्पर्क कार्यालय भी कर रहा लोगों को जागरूक 

खण्डवा 15 जून, 2017 - आगामी 2 जुलाई को नर्मदा बेसिन के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाना हैं। इस हेतु खण्डवा जिले के स्थानीय भण्डारी पब्लिक स्कूल में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुश्री हेमलता शर्मा द्वारा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को अपने घरों व आसपास के लोगों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता से वेबसाइट www.namamidevinarmade.mp.gov.in/plantation.aspx पर अपना पंजीयन कराकर एक पौधा अपने घर के बाहर अवष्य लगावें और उस पौधे की देखभाल करें, क्योंकि यह पौधा बड़ा होकर पेड़ बनेगा और कई लोगों को छाया और जीवन प्रदान करेगा। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य श्री राजीव शर्मा, जिला ईको क्लब प्रभारी श्री संदीप जोषी, व्यायाम निर्देषक श्री पी.डी. डोंगरे एवं अन्य षिक्षक भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment