AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 16 June 2017

कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में पकड़ाया अवैध रूप से प्याज से भरा ट्रक

कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में पकड़ाया अवैध रूप से प्याज से भरा ट्रक


खण्डवा 16 जून, 2017 - मध्यप्रदेश सरकार एक और कृषको की उपज का वाजिब दाम कृषको को दिलाने के लिए प्रयासरत है वहीं बिचोलिये इसमें भी अपनी कमाई का जरिया निकाल ही लेते है ऐसा ही मामला जांच के दौरान सामने आया है। शासन के आदेशानुसार खंडवा जिले की कृषि उपज मंडी में कृषकांे से 08 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की खरीदी की जाकर उक्त प्याज को बैतूल जिला भेजा जा रहा है। आज कृषि उपज मंडी समिति खंडवा में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस . आर . कोठारे अपनी टीम के निरीक्षक संजय पाटिल , सुनील नागराज और रोहित देवल के साथ मंडी पहुंचे और मौके पर वाहन क्रमांक एमपी 09 सीपी  9185 में भरी हुई प्याज की कट्टियों के सम्बन्ध में वाहन चालक से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान जो जानकारी सामने आई उससे पूरी टीम सकते में आ गई , वाहन चालक द्वारा बताया गया की उक्त वाहन बैतूल  जिले के हिन्दुस्तान ट्रांसपोर्ट कम्पनी का है जिसमें 400 कट्टे प्याज के भरे हुए मात्रा 225 क्विंटल जिसका बिल माँ नवशक्ती ट्रेडर्स बैतूल से जारी कर प्याज विक्रय हेतु खंडवा मंडी भेजा गया था। मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मंडी के निरीक्षक को बुला कर कार्यवाही गई मंडी निरीक्षक द्वारा 05 गुना पेनाल्टी करते हुए 18025 रुपये अर्थदंड तथा 2000 रुपये समझौता शुल्क सहित कुल 20025 रुपये की राशि  वाहन चालक से जमा  करवाई गई । वाहन को अभी नहीं  छोड़ा  गया है तथा विस्तृत जांच जारी है। इसके  साथ ही खाद्य विभाग द्वारा बैतूल से आने वाले सभी वाहनों की टोल नाके पर भी निगरानी की जा रही है। जब शासन द्वारा कृषको के प्याज खरीदते समय कृषको की ऋण पुस्तिका , बोये गए प्याज का रकबा , पटवारी की सत्यापन रिपोर्ट लेकर ही प्याज क्रय किया जा रहा है तथा उसका भुगतान कृषक के बैंक खाते में ही किया जाना है तो फिर बैतूल के व्यापारी का प्याज खंडवा जिले में कैसे बिकने आ गया  इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment