AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 29 June 2017

पौधों के रिकार्ड के लिए विटनेस एवं स्टीवर्ड को दिया प्रशिक्षण

पौधों के रिकार्ड के लिए विटनेस एवं स्टीवर्ड को दिया प्रशिक्षण

खण्डवा 29 जून, 2017 - नर्मदा सेवा मिशन के तहत प्रदेश के नर्मदा कछार के जिलों में 02 जुलाई को 6 करोड़ पौधे लगाये जाना है। इसी तारतम्य में जिले में 02 जुलाई को 35 लाख पौधे लगाये जायेंगे। लगाये जा रहे पौधों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया जायेगा। इस सिलसिले में लगाये जा रहे पौधों के रिकार्ड का दस्तावेजीकरण करने के लिए विटनेस और स्टीवर्ड को प्रशिक्षण विभिन्न विकासखण्डों में दिया गया। इसी तारतम्य में खण्डवा विकासखण्ड के 201 स्टीवर्ड, 402 विटनेस, 96 नोडल अधिकारी तथा 192 सहायक नोडल अधिकारी सहित कुल 891 लोगों को गौरीकुंज सभागृह में खण्डवा एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। इस दौरान खण्डवा तहसीलदार श्री अभिषेक शर्मा, खण्डवा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराषर , ई-गर्वनेस प्रबंधक श्री अनिल चंदेल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment