AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 30 June 2017

पौधरोपण के संबंध में खालवा में प्रषिक्षण सम्पन्न

पौधरोपण के संबंध में खालवा में प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 30 जून, 2017 - हरियाली महोत्सव वर्ष 2017 के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदत्त 5 हजार सुरजने के पौधे निःषुल्क उपलब्ध कराए गये, जिसे परियोजना क्षेत्रान्तर्गत संचालित 351 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज अतिकम वजन के बच्चो के परिवारो को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए जा रहे है। विकासखण्ड खालवा के अंतर्गत 02 जुलाई को 173 आंगनवाड़ी भवनों में, 210 स्वयं सहायता समूहो के निवास पर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के निवास पर उक्त पौधो का रोपण कार्य किया जावेगा तथा रोपित लक्ष्य हेतु स्टेवर्ड व स्वतंत्र गवाह नियुक्त किये जा रहे है। इस संबंध में गुरूवार को मांगलिक भवन खालवा मंे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं तथा समस्त षिक्षकों का संयुक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसूद श्री क्षितिज सिंघल के निर्देषन में किया गया, जिसमें विकासखण्ड में पदस्थ समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व षिक्षकगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment