AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 June 2017

26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जायेगा

26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जायेगा

खण्डवा 23 जून, 2017 - सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देष्य समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई नषा सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नषीले पदार्थो के दुष्परिणाम से समाज को अवगत कराना ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थो से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर नशा निवारण के संबंध में मादक पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी नागरिकों को देने के उद्देष्य से सेमीनार, रैली, पोस्टर प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध-लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिताएं व नुक्कड़ नाटक्, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाएगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नषा निवारण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पालन प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देष दिए है।

No comments:

Post a Comment