AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 28 June 2017

वीडियों कान्फ्रंेसिंग में कलेक्टर की अनूठी पहल पर मुख्यमंत्री जी ने दी बधाई

वीडियों कान्फ्रंेसिंग में कलेक्टर की अनूठी पहल पर मुख्यमंत्री जी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियांे कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा 


खण्डवा 28 जून, 2017 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 02 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का इतिहास रचा जायेगा। इस दिन नर्मदा बेसिन में जन-सहभागिता से 06 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाये जायेंगे। इसकी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस महत्वाकांक्षी जन-अभियान की तैयारियों की आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने नर्मदा बेसिन से संबंधित जिलों में वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस जन-अभियान को जन-महोत्सव का रूप दिया जाये। इसमें सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं सभी संगठनों तथा किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी आदि सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। पौधों, गड्डे एवं लोगों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस महाभियान से नर्मदा सेवा मिशन का सबसे बड़ा संकल्प पूरा होगा। यह पर्यावरण बचाने का महायज्ञ है। इससे जन-संगठनों और जनता को जोड़ने के लिये अभिनव प्रयोग किये जाये। प्रत्येक जिला अपना लक्ष्य पूरा करेगा। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा और देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पौधे निर्धारित स्थान पर पहुँच जाये तथा इसमें सहयोग के लिये लोगों का पंजीयन भी बढ़ाया जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिये जिलों में किये गये नवाचारों पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं अमरकंटक, जबलपुर एवं खंडवा जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ मॉ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं नर्मदा गीत से किया जाये। इसमें जन-संगठनों, जनता और जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी हो। उन्होंने जिला कलेक्टर से लक्ष्य, पौधों की उपलब्धता, गड्डों की स्थिति और जन-सहभागिता की जानकारी ली। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा ईद के शुभ अवसर पर सभी को ईदगाह पर एक-एक पौधा वितरित किए जाने के बारे में बताया तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें इस अनूठी पहल की बधाई दी। तत्पष्चात जनप्रतिनिधि श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने वृक्षारोपण में ग्रामीण सहभागिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आमजन में अत्यधित उत्साह है। साथ ही बताया कि लगभग समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस पर मुख्यमंत्री जी ने खण्डवा जिले में चल रही वृक्षारोपण की तैयारियों की सराहना की। 
इस दौरान खण्डवा के वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. सिंह सहित विभिन्न संबंधी अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment