AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 June 2017

स्वच्छ भारत मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया शौचालय निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पौधरोपण कार्यो का निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया शौचालय निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं पौधरोपण कार्यो का निरीक्षण

खण्डवा 20 जून, 2017 - स्वच्छ भारत मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ अतुल श्रीवास्तव द्वारा 20 जून मंगलवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिले में चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य एवं 2 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण कार्यो की समीक्षा भी की गयी। डॉ अतुल श्रीवास्तव द्वारा पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत कोठी, भोगांवा, देलगांव, एवं खालवा जनपद की ग्राम पंचायत खेडी, आशापुर, रजूर का भ्रमण किया गया। डॉ अतुल श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिये गये कि शौचालय दो लीचपिट की बने एवं ग्रामीणा शौचालय शीट का उपयोग ही किया जाये। उन्होंने इन ब्लाकों के खुले में शौच से मुक्त होने की तिथियों एवं उनके लिये बनायी गयी कार्ययोजना की समीक्षा की गयी। ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत निर्मित किये जा रहे तालाबों का निरीक्षण किया गया एवं जिले में जल संवर्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। 2 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि सभी स्थलों पर तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण कर ली जावें पौधरोपण के लिये किये जा रहे गढ्ढों की गहराई कम से कम 2 फिट रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रत्येक स्थल पर स्वस्थ एवं मानक स्तर के पौधों के रोपण के निर्देश भी दिये गये। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती शीतल सिंह, श्री विपिन लाड आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment