AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 27 June 2017

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
अधिकारियों को दिए आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देष

खण्डवा 27 जून, 2017 - शासन के निर्देष अनुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक आम नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यालयों मंे सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगभग 225 नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में आवेदक द्वारा बिजली के बिल अधिक आने एवं प्रिंटिंग मिस्टेक पर आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को निर्देष दिए कि इसे दुरूस्त करें एवं सही बिजली बिल दें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार आवेदक द्वारा जनसुनवाई में हेण्ड पम्प सुधारने के लिए आवेदन दिया जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को हेण्ड पम्प सुधारने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में महिला आवेदकों द्वारा शराब दुकान की षिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होंने एसडीएम खण्डवा को निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देष दिए। इसके साथ ही नागचून पर होने वाले वृहद वृक्षारोपण के संबंध में षिकायत लेकर आये आवेदकों से कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आप लोग उसमें बाधक नहीं बने अन्यथा आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई में आर्थिक सहायता के लिए आवेदक द्वारा आवेदन दिया गया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने लीड बैंक अधिकारी को तत्काल आवेदक को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देष दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह की प्रथम जनसुनवाई में ही भू-अर्जन एवं ऋण संबंधी लगभग 6-7 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। 
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित राजस्व, कृषि, षिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्यानिकी, जल संसाधन, आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment