AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 17 June 2017

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ओंकारेष्वर में लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ओंकारेष्वर में लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


खण्डवा 17 जून, 2017 -  स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद आंेकारेश्वर द्वारा आयोजित गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक संग्रहण हेतु नगरवासियों को निःशुल्क डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में माननीय प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन सम्मिलित हुए। उन्होंने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री जी ने झाड़ू अपने हाथ में उठा ली है तो आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि ओंकारेश्वर को स्वच्छ रखें। साथ ही नगरवासियों से अपील की कि सूखा कचरा नीले डस्टबिन में और गीला कचरा हरे डस्टबिन में रखें। तत्पश्चात् 2 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति से एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मूंग, अरहर, प्याज, की खरीदी की सौगात भी किसानों को दी है, क्योंकि वे खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने खुंदा बाई, भगवती बाई की लक्ष्मी बाई, ममता बाई और गौरा बाई को डस्टबिन निःशुल्क वितरित किए। 
कार्यक्रम में उपस्थित मांधाता विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी है जब तक हमारी सांसे चले तब तक यहां स्वच्छता कायम रहना चाहिए। साथ ही प्रभारी मंत्री जी के कार्यकाल में सरकार द्वारा सिंहस्थ में उपलब्ध कराई गई राशि से ओंकारेश्वर में निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब ओंकारेश्वर में एक ब्रिज और स्वीकृत हो गया है जो 16 करोड़ की लागत से बनेगा। नगर परिषद द्वारा 800 परिवारों में कुल 1600 डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनासा शीतला पटले, ओंकारेश्वर नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद चौहान,  रमेश शिवहरे, लीलाधर खंडेलवाल, अंतर सिंह एवं पार्षद रुकमणी बाई मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment