AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 15 June 2017

जिले के जनस्वास्थ्य रक्षकों को दस्तक अभियान का दिया प्रशिक्षण

जिले के जनस्वास्थ्य रक्षकों को दस्तक अभियान का दिया प्रशिक्षण 

खण्डवा 15 जून, 2017 - जिले के जनस्वास्थ्य रक्षकांे को 15 जून से 15 जुलाई 2017 तक एक माह तक चलने वाले दस्तक अभियान का प्रशिक्षण डॉ. नितिन कपूर, मिडिया अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, डी.पी.एच.एन.ओ. श्रीमति अनिता शुक्ला व्दारा बुधवार को जिला पचायत सभाकक्ष में दिया गया। दस्तक अभियान मंे जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवायंे आशा, आंगनवाडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा दिया जायेगा, जिसमें जनस्वास्थ्य रक्षक कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हंे उपचार एवं पोषण आहार की समझाईश परिवार में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से दी जायेगी। साथ ही जनस्वास्थ्य रक्षक व्दारा एनीमिया के लिए गर्भवती महिला, किशोर बालिकाओं को आयरन की गोली की उपयोगिता एवं उसके महत्व लाभ की जानकारी परिवार व समुदाय को दी जायेगी। साथ ही इनके द्वारा छूटे हुए बच्चों को शत्प्रतिशत टीकाकरण करवाने में भी मदद करेंगे। दस्तक अभियान में जन स्वास्थ्य रक्षक व्दारा सहयोग दिया जायेगा। 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनूपूरक पिलाई जायेगी , 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया की पहचान कर उनका इलाज व उच्च संस्थाओं में रेफरल, 05 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिये सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिये आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, के द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस. पहुचाना और उनकी बनाने की विधि को प्रदर्शित करना, माता-पिता और परिजनों को शिशु एवं बाल्य आहार संबंधी समझाईश देना, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों को छुट्टी के पश्चात उनका फालोअप करना, बच्चों मे दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान करना, आयोडिन युक्त नमक की जांच करना और सामुदायिकता में जागरूकता लाना तथा जनस्वास्थ्य रक्षक स्वास्थ्य के जिला अध्यक्ष श्री रामनारायण उपाध्याय के व्दारा बताया गया कि जिस-जिस गॉव मे जनस्वास्थ्य रक्षक है वहा पर स्वास्थ्य कार्यक्रम व जनकल्याणकारी योजनाओं में भी उनके व्दारा पूर्ण मदद की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment