AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 14 June 2017

दस्तक अभियान जन जागृति रैली को महापौर श्री कोठारी ने हरी झण्डी दिखाई

दस्तक अभियान जन जागृति रैली को महापौर श्री कोठारी ने हरी झण्डी दिखाई
दस्तक अभियान का प्रथम चरण 15 जून 2017 से 15 जुलाई 2017 तक

खण्डवा 14 जून, 2017 -  दस्तक अभियान जन जागृति रैली को जिला अस्पताल परिसर से नगर निगम महापौर श्री सुभाष कोठारी द्वारा बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में सिविल सर्जन डॉ.ओ.पी.जुगतावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार , मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस.मण्डलोई, नर्सिंग छात्राएंे, आशा-आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। रैली शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बडाबम,रेलवे स्टेशन, बॉम्बे बाजार घंटाघर नगर निगम से होती हुई जिला अस्पताल परिसर खण्डवा में समाप्त हुई। रैली में माईकिंग व तख्तियों के माध्यम से शहरवासियों को संदेश दिया। दस्तक अभियान 15 जून 2017 से 15 जुलाई 2017 तक चलाया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से लोगों में सकारात्मक परिणामों के फलस्वरूप बच्चों में होने वाली प्रमुख समस्याओं के सक्रिय पहचान आधारित इस गतिविधि का विस्तार प्रदेश में वर्ष में दो बार माह जून एवं दिसम्बर में आयोजित किया जावेगा। दस्तक अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनीमिया की पहचान कर उनका प्रबंधन, 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनूपूरक पिलाई जायेगी, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया की पहचान कर उनका इलाज व उच्च संस्थाओं मे रेफरल, 05 वर्ष के कम उम्र के बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण के लिये ओ.आर.एस. की उपयोगिता के लिये सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिये आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, के द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस. पहुचाना और उनकी बनाने की विधि को प्रदर्शित करना, माता-पिता और परिजनों को शिशु एवं बाल्य आहार संबंधी समझाईश देना, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. मे भर्ती बच्चों को छुट्टी के पश्चात उनका फालोअप करना, बच्चों मे दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान करना, आयोडिन युक्त नमक की जांच करना और सामुदायिकता में जागरूकता लाना , दस्तक अभियान के साथ में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर रैली के माध्यम से रक्तदान करने की जनसमुदाय को अपील की गई। स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह भी मनाया जा रहा है। रैली में शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment