AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 June 2017

‘‘विद्यादान‘‘ योजना के तहत करें पंजीयन

‘‘विद्यादान‘‘ योजना के तहत करें पंजीयन

खण्डवा 20 जून, 2017 - शासकीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिला प्रषासन एवं जिला षिक्षा केन्द्र समाज के सम्मानीय षिक्षित नागरिकों से, समाज सेवियों से एवं प्रबुद्धजनों से अपील करता है कि आप जिले के किसी भी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में ‘‘विद्यादान‘‘ योजना के अंतर्गत सप्ताह में 1 दिन उपस्थित होकर आपके ज्ञान एवं अनुभवों को विद्यार्थियों से एवं षिक्षकों से सांझा करें। विद्यादान योजना अंतर्गत www.vidhyadaan.com पर पंजीयन कराया जा सकता है, जिसमें आपके द्वारा आपसे संबंधित जानकारी, आधार नम्बर, वोटर आईडी, ड्राइविंग लायसेंस में से कोई एक दस्तावेज अपलोड कर आप वांछित स्कूल, विषय, कक्षा, दिन एवं समय का चयन कर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। सभी षिक्षित प्रबुद्ध, नागरिकों से जिला प्रषासन एवं जिला षिक्षा केन्द्र अपील करता है कि आप सभी अधिक से अधिक पंजीयन कर इन बच्चों को आपके ज्ञान एवं अनुभव का लाभ देकर बच्चों को सांस्कृतिक एवं सभ्य नागरिक बनाने में सहयोग करें। ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन आप स्वयं या जिला षिक्षा अधिकारी या जिला षिक्षा केन्द्र खण्डवा में उपस्थित होकर करवा सकते है। 

No comments:

Post a Comment