AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 June 2017

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई पौधरोपण के संबंध में सरपंचो की बैठक

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई पौधरोपण के संबंध में सरपंचो की बैठक
सरपंचों ने कहा वृहद स्तर पर किया जायेगा पंचायतों में पौधरोपण, स्वयं निर्धारित किया पौधरोपण का लक्ष्य 

खण्डवा 03 जून, 2017 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा 02 जुलाई को होने वाले सघन पौधरोपण अभियान के संबंध में प्रत्येक ब्लाक के सरपंचांे की बैठक ली गई, जिसमें मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किये जाने वाले पौधरोपण के निर्देशांे, पौधरक्षक की नियुक्ति, पौधों की सिंचाई व्यवस्था उनकी उत्तरजीविता के लिये किये जाने वाले प्रयासों पर सरपंचों से चर्चा की गई। इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक में पौधरोपण के लिये एक-एक सरपंच को संयोजक बनाया गया एवं जिला स्तर पर देशगांव सरपंच देवेन्द्रसिंह गोड एवं बडगांव गुर्जर सरपंच बालकृष्ण करोडी को सरपंचो का संयोजक बनाया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सघन वृक्षारोपण किया जाना है एवं 600 से अधिक पौधे लगाये जाने पर 1 पौधरक्षक की नियुक्ति भी की जाना है। पौधरक्षक हेतु सार्वजनिक परिसरो जैसे- स्कूल, छात्रावास, सार्वजनिक भवन, मोक्षधाम आदि में सफाई के लिये रखे गये अंशकालिक मानदेय पर कार्यरत मनरेगा जाबकार्डधारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगा। पौधरक्षक को संबंधिक गांव का निवासी और मनरेगा का जॉबकार्डधारी होना अनिवार्य है एवं पौधरक्षक के पास उसके स्वयं की साईकल होना चाहिये जिससे वह पौधो की सिंचाई के लिये पानी का परिवहन कर सके। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी सरपंचो से आह्वान किया गया है कि उनकी पंचायतो में अधिक से अधिक पौधो का रोपण करे एवं फलदार पौधो के रोपण में समूह को सहभागी बनाकर उन्हे आजिविका का साधन भी उपलब्ध कराये। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह गोड द्वारा कहा गया कि सभी सरपंच इस कार्य में प्रशासन का पूरा साथ देंगे एवं अपने गांव में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिये स्थल चयन एवं गढढो की खुदाई करवाने एवं पौधो को लगवाने में तत्परता दिखायेगे। बालकृष्ण कराडी द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायतो में बालिकाओं के नाम से पौधे लगाये जायेगे जिससे कि शादी के बाद जब लड़किया दूसरे गांव चली जाये तब भी वह पौधे के रूप में अपने गांव में रह सकेगी।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सरपंचो द्वारा स्वेच्छा से पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत बेढियांव में 20 हजार पौधो के रोपण एवं ग्राम पंचायत छापाकुण्ड, बडगांव गुर्जर, जसवाडी, मोहद, घाटाखेडी, सात्री पुनर्वास, नहाल्दा, टोकरखेडा एवं बरूड के द्वारा 10 हजार पौधो के रोपण व ग्राम पंचायत भोजाखेडी, तलवडिया, रोहणी, बरखेडी, देशगांव, सिंगाजी, मलगांव, टाकलीकला आदि के द्वारा 8 से 5 हजार पौधो के रोपण का लक्ष्य दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment