AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 June 2017

7 जून बुधवार को आयोजित की जायेगी नर्सरी संचालको के साथ बैठक

7 जून बुधवार को आयोजित की जायेगी नर्सरी संचालको के साथ बैठक
02 जुलाई को होने वाले वृहद पौधरोपण के लिये जानी जायेगी नर्सरियो में पौधो की उपलब्धता

खण्डवा 03 जून, 2017 - 02 जुलाई को होने वाले सघन पौधरोपण अभियान अंतर्गत जिले में 35 लाख से अधिक पौधो के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत मनरेगा योजना, वन विभाग, उघानिकी, कृषि विभाग, व अन्य विभागो द्वारा ग्राम पंचायतो में शासकीय भूमी पर, नर्मदा की पूरी पट्टी के किनारे, नहरों के किनारे, खेतों की मेढों पर, शासकीय परिसरांे में पौधरोपण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा कहा गया है पौधरोपण हेतु विभिन्न नर्सरियों से पौधे क्रय किये जाना है इस संबंध में 7 जून बुधवार को कार्यालय जिला पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में जिले की विभिन्न नर्सरी संचालको की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी नर्सरी संचालक उनकी नर्सरी में उपलब्ध 2.5 फिट से  3 फिट ऊॅंचाई वाले वानिकी एवं उद्यानिकी पौधो की उपलब्धता एवं दरों की सूची की जानकारी के साथ उपस्थित रह सकते है। उन्होंने यह भी बताया की पौधरोपण कार्य में जिले में ऊॅंचाई वाले एवं स्वस्थ पौधो का रोपण ही किया जाना है जिससे कि अधिक से अधिक पौधो की उत्तरजीविता सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

Post a Comment