AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 June 2017

जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर आयोजित

जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर आयोजित

खण्डवा 03 जून, 2017 -  जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार सिंह गौतम के निर्देषन में शनिवार को जिला जेल खण्डवा में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। आयोजित विधिक साक्षरता षिविर मंे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई द्वारा उपस्थित बंदियों को प्ली बार्गेनिंग प्रक्रिया (सौदा अभिवाक) को विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि इस योजना में लगभग सात वर्ष से कम सजा/अपराध वाले प्रकरणों में लिया जा सकता है ताकि अपराधी द्वारा की गई गलती स्वीकार कर पुनः अपना जीवन नये सिरे से प्रारंभ कर सके और समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
साथ ही लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजना के बारे में जानकारी भी प्रदान की एवं उक्त योजनाओं को अपनाने से होने वाले लाभों के बारे में बताया। आयोजत विधिक साक्षरता षिविर में श्री नरेन्द्र कुमार व्यास सहायक जेल अधीक्षक, श्री एस.आर दहीफले षिक्षक, पैनल अधिवक्ता श्री शैलेन्द्र कलमें, श्री संजय बिंद आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment