2 जुलाई को 35 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा
- कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक
मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये आवष्यक दिषा निर्देष
खण्डवा 03 जून, 2017 - आगामी 2 जुलाई को खण्डवा जिले में 35 लाख से अधिक वृक्षारोपण किया जायेगा। इस हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती नायक ने विभागवार सौंपे गये दायित्वों की विस्तार से समीक्षा करते हुए बताया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार सड़क किनारे प्लांटेषन करायेंगे, प्लांटेषन की रोड से दूरी आवष्यकतानुसार रहे जिससे बाद में पेड़ काटना नहीं पड़े। प्लांटेषन के पहले श्रमदान हेतु आग्रह पत्र भिजवाये, कि इस कार्य में कौन श्रमदान करना चाहता है, उसकी जानकारी प्राप्त करें।
मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देष दिये है कि यह सुनिष्चित करें कि जिले में कई समितियां है जो श्रमदान से वृक्षारोपण का कार्य करना चाहती है। साथ ही वृक्षो की परवरिष हेतु जिम्मेदारी लेना चाहती है उनको आगे आने का मौका दें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग अपने अनुभाग में मनरेगा से स्वीकृत प्लांटेषन करायेंगे। कलेक्टर ने निर्देष दिये कि जिले में कई जगह रोड किनारे फेंसिग की जाकर वृक्षारोपण किया गया है इसमें जो बीच की दूरी छूटी हुई है वहां पर भी वृक्षारोपण कराया जाये।
पुनासा ब्लॉक में उद्वहन सिंचाई की नहरों के किनारे प्लांटेषन की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग को देते हुए निर्देष दिये कि उद्वहन सिंचाई नहर के किनारे वृक्षारोपण से नहर की सीवेज रूकेगा और वृक्षो के पर्याप्त पानी भी मिलेगा। नहरों के दोनों तरफ वृक्षारोपण कराया जाये किसी भी नहर किनारे जगह न छूटे। पंधाना ब्लॉक के लिए अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देष दिये कि जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष, सचिव को पौध संरक्षण के लिये नियुक्त करें।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी तहसीलदारों एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देष दिए कि कोई भी सार्वजनिक जगह जैसे सार्वजनिक भवनों, मांगलिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल परिसर, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास, मोक्षधाम आदि जगह गड्डे कराकर 2 जुलाई को पौधारोपण के लिए लोगों को आमंत्रित कर कार्य कराया जाये, इसमें गलती ना हो। यहा प्लांटेषन कार्य प्रस्फुटन समिति को बुलाकर कराया जाये।
कलेक्टर ने निर्देष दिये कि सभी शासकीय भूमि पर 25 जून तक गड्डे खोदे जाये इसके लिये मस्टर रोल तैयार कराकर कार्य किया जाये गड्डे तैयार करने की प्रतिदिन रिपोर्ट दी जाये, जिससे अगर कोई श्रमदान कर गड्डा खोदता है उसे भी इस कार्य की जिम्मेदारी दी जाये। कलेक्टर ने बताया कि सभी जगह 25 जून से 01 जुलाई तक पौधे पहुंच जायेंगे जिन्हें 02 जुलाई को सुबह 06ः30 बजे से शाम 06ः30 बजे तक रोपे जाना है। पौधरोपण हेतु जो पौधे प्राप्त हो वे कम से कम ढ़ाई से तीन फीट ऊंचे हो और उनको रोपते समय एक व्यक्ति पन्नी से निकालेगा तथा एक व्यक्ति पौधारोपण कर मिट्टी डालेगा तथा एक व्यक्ति तत्काल पानी से सिंचाई करेगा। इस तरह एक पौधारोपण मात्र 3 मिनट का समय लगेगा। यह कार्य वृहद स्तर पर किया जाना है। इस हेतु पौधारक्षक का चयन किया जाना है, यह कार्य पटवारी , आरआई करेंगे। इसमें रोड साईट 200 पौधो के लिए एक व्यक्ति रहेगा तथा बड़ी मैदानी जगह पर 625 पौधो पर एक व्यक्ति रहेगा पौधारोपण का कार्य जल स्त्रोत से 2 कि.मी. की दूरी तक ही रहेगा, यह भी सुनिष्चित करना आवष्यक है। पौधरक्षक का कार्य जॉबकार्डधारी परिवार को दिया जाये जिसमें परिवार के मुखिया के अलावा एक-दो व्यक्ति ऐसे हो कि अगर मुखिया को कही बाहर जाना है तो उसकी पत्नी या बड़ा बच्चा पौध रक्षक का कार्य कर सके। पौधे लेते समय यह ध्यान रखा जाये कि पौधा बीमार या छोटा न हो कम से कम दो वर्ष पुराना पौधा हो। पौध रक्षक साईकिल पर पीपे या प्लास्टिक केन बांधकर पौधो में पानी दे सकता है।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि पौधे फारेस्ट रोपणी या नर्सरी से क्रय करें तथा मस्टर रोल जारी करे। गड्डा खोदते समय 50 मजदूर पर एक सुपरवाईजर रखना जरूरी है। इस कार्य में सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग, आषा कार्यकर्ता या किसी रिटायर्ड कर्मचारी अध्यक्ष, सांझा चूल्हा भोजन समिति, पटवारी, आरआई, षिक्षक होंगे तथा विटनेष (साक्षी) के लिए अषासकीय लोगों को रखा जाये। जहां पर प्लांटेषन कार्य होंगे वहां साक्षी रखे जायेंगे जिसमें जहां 4 घंटे कार्य पर 2 साक्षी, 8 घंटे कार्य पर 4 साक्षी एवं 12 घंटे कार्य होने पर 06 साक्षी रहेंगे। साक्षी, पंच या शासकीय अधिकारी कर्मचारी होंगे या किसान मित्र रहेंगे। वन विभाग के कर्मचारी इसमें शामिल नहीं रहेंगे।
कलेक्टर ने निर्देष सभी विभाग अपने अपने दायित्वपूर्ण कर कार्य रिपोर्ट 6 जून तक प्रस्तुत करें। साथ ही जिस विभाग की जगह पर प्लांटेषन होगा उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उसी विभाग की होगी। इससे सभी विभाग अपने अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगायेंगे। 02 जुलाई को सभी विभाग के बड़े बाबू भी अपने अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य करायेंगे। इसे गड्डे, बाड़ एवं पानी की स्थिति देखना अत्यंत आवष्यक है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment